बहुजन समाज पार्टी और अपने भाई आनंद कुमार के अकाउंट की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच के बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा, 'बीएसपी ने काला धन नहीं जमा किया है और अगर बीएसपी के अकाउंट की जांच हो रही है तो बीजेपी यह भी बताए कि नोटबंदी से पहले और बाद में उसके अकाउंट में कितना पैसा जमा किया गया है।'
मायावती ने नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर बीजेपी नोटबंदी की ही तरह एक-दो और फैसले ले लेती है तो उत्तर प्रदेश में बीएसपी को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। बीजेपी खुद ही हार जाएगी।' मायावती ने कहा कि बीएसपी ने अपने नियमों के मुताबिक ही चलकर एक रूटिन प्रक्रिया के तहत ही पैसेबैंक में जमा कराए हैं। पार्टी के खाते में जमा कराए गए पैसों का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के मेंबर बनते हैं वे छोटे नोट नहीं बल्कि बड़े नोट में चंदा देते हैं।
No comments:
Post a Comment